प.बंगाल के मंत्री ने आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों से किया सवाल |

Ankit
3 Min Read


कोलकाता, 31 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा और उनके धन का स्रोत जानना चाहा जिसकी मदद से वे पिछले दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं।


चट्टोपाध्याय बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र खरदाहा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा दुर्गा पूजा के बाद के आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

बृहस्पतिवार को उनके संबोधन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिससे कनिष्ठ चिकित्सकों के साथ फिर से एक वाकयुद्ध शुरू हो गया।

पीटीआई इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।

मंत्री ने कहा, ‘‘क्या मैं उनसे पूछ सकता हूं कि आप क्यों आंदोलन कर रहे हैं? आप किस कारण से आंदोलन कर रहे हैं? सारा गुस्सा सरकार पर क्यों है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके धन का स्रोत क्या है? आपको इतना पैसा कहां से मिल रहा है?’’

इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए वरिष्ठ चिकित्सक सुवर्ण गोस्वामी ने कहा कि यह ‘‘आक्रोश’’ स्वास्थ्य सेवा प्रणाली से संबंधित मुद्दों को कनिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उठाए जाने के कारण व्यवस्था की बेचैनी को दर्शाता है।

‘पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट’ के सदस्य स्वर्णभा घोष ने कहा कि वे लोग आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ ड्यूटी के दौरान बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन राज्य द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज में ‘‘धमकी संस्कृति’’ या धमकी के माहौल के खिलाफ भी है और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए है।

इससे पहले, सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय, विधायक सौकत मोल्ला और तपस चटर्जी जैसे वरिष्ठ टीएमसी नेताओं ने जूनियर चिकित्सक के आंदोलन के बारे में व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए दावा किया कि उनका एक राजनीतिक एजेंडा है।

भाषा अमित शफीक

शफीक



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *