लखनऊ/औरैया (उप्र), 25 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 25 वर्षीय एक युवक की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार अनुराग उर्फ मनोज के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को उसे फांसी की सजा देने की मांग की और पुलिस से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग उर्फ मनोज के भाई आलोक ने कहा, ‘हमारी तरफ से कोई भी उसे जेल से रिहा करवाने की कोशिश नहीं करेगा। उसने ऐसा काम किया है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए। उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’
अपना चेहरा ढके हुए अनुराग की बहन ने भावुक स्वर में कहा, ‘अगर मेरा भाई अपराध में शामिल है, तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए।’
उन्होंने मृतक की नव विवाहिता पत्नी प्रगति यादव पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि ‘जो महिला अपने पति के प्रति वफादार नहीं हो सकती, वह किसके प्रति वफादार हो सकती है?’ प्रगति ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कराई थी।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद ही उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक 25 वर्षीय व्यक्ति की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा तय किये गये भाड़े के हत्यारे ने कथित तौर पर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज मिश्रा ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस को 19 मार्च को एक खेत में घायल पड़े एक युवक दिलीप यादव के बारे में सूचना मिली थी। उसे बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और उसके परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया।
पीड़ित दिलीप यादव को बाद में सैफई अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर और फिर आगरा ले जाया गया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसके परिवार ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, 21 मार्च की रात को उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी 22 वर्षीय प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और कॉन्ट्रैक्ट किलर रामजी चौधरी की पहचान की गयी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
औरैया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर शंकर ने कहा कि प्रगति यादव और अनुराग ने दिलीप यादव को खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने चौधरी को उसे मारने के लिए दो लाख रुपये दिए थे।
भाषा अरुणव आनन्द आशीष रंजन
रंजन