नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) स्पाइसजेट के प्रवर्तकों में से एक और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बृहस्पतिवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये एयरलाइन में करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी 52 करोड़ रुपये में बेची।
बीएसई पर थोक सौदों के आंकड़ों के मुताबिक, अजय सिंह ने 1.15 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे। यह गुरुग्राम स्थित स्पाइसजेट में 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयरों का निपटान 45.34 रुपये की औसत कीमत पर किया गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 52.31 करोड़ रुपये बैठता है।
हिस्सेदारी बिक्री के बाद स्पाइसजेट में सिंह की हिस्सेदारी 22.90 प्रतिशत से घटकर 22 प्रतिशत रह गयी है। साथ ही कंपनी के प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की संयुक्त हिस्सेदारी 29.13 प्रतिशत से घटकर 28.23 प्रतिशत हो गई है।
भाषा रमण अजय
अजय