प्रयागराज में एक प्रतियोगी छात्रा की मृत्यु के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Ankit
3 Min Read


प्रयागराज, 21 अगस्त (भाषा) प्रयागराज के कर्नलगंज थानाक्षेत्र में ‘एयरोप्लेन’ चौराहे पर एक कोचिंग सेंटर की बालकनी से एक छात्रा के संदिग्ध स्थिति में गिरने और उसकी मृत्यु हो जाने के संबंध में बुधवार को थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।


यह प्राथमिकी मृतक छात्रा के पिता भूपेन्द्र नाथ त्रिपाठी की तहरीर पर दर्ज की गयी। उनकी बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अल्लापुर में रहती थी।

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि काफी दिनों से सौरभ सिंह नाम का युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत उनकी बेटी ने उनसे की थी। मंगलवार को उनकी बेटी किताब खरीदने के लिए ‘युनिवर्सिटी रोड’ गई थी और सौरभ ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

भूपेन्द्र नाथ त्रिपाठी का आरोप है कि उनकी बेटी ने ‘एयरोप्लेन’ चौराहे के पास स्थित एक कोचिंग की तरफ भाग कर खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोचिंग के गेट से पहले सौरभ और उसके तीन दोस्तों ने उसे पकड़ लिया और उसे काफी मारा -पीटा एवं उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।

तहरीर के मुताबिक, इन युवकों द्वारा पीटे जाने से क्षुब्ध होकर और अपनी मर्यादा की रक्षा के लिए इस छात्रा ने कोचिंग की छत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। संपूर्ण घटना की रिकॉर्डिंग कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है जिसमें मौके पर सौरभ सिंह और तीन-चार अज्ञात लोग दिख रहे हैं।

हालांकि, एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार यादव ने बताया कि सौरभ और उस युवती के बीच प्रेम प्रसंग का यह मामला है।

यादव के अनुसार किसी व्यक्ति ने सौरभ को बताया था कि वह युवती उसकी गर्लफ्रैंड है जिसकी पुष्टि के लिए सौरभ मंगलवार की सुबह ‘एयरोप्लेन’ चौराहे पर उससे मिला और इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी हो रही है जिसके बाद सौरभ ने युवती से फोन लेकर उसमें ‘चैट’ (बातचीत) की जांच की और मोबाइल जमीन पर पटक दिया, फिर युवती कोचिंग में चली गई।

यादव ने बताया कि सौरभ इतनी देर में कुछ समझ पाता, तभी युवती ने कोचिंग से छलांग लगा दी जिसके बाद उसे एक नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है और वह विवेचना का हिस्सा है। उनके अनुसार आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर विधिपूर्वक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया गया है।

मंगलवार को कर्नलगंज थानाक्षेत्र में एयरोप्लेन चौराहे के पास स्थित कोचिंग सेंटर की बालकोनी से 22 वर्षीय इस प्रतियोगी छात्रा की संदिग्ध दशा में गिरने से मृत्यु हो गई थी।

भाषा राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *