लखनऊ, 22 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जो उत्साह व समर्पण देखने को मिल रहा है, वैसा ही खेलों में भी दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में एक नयी खेल संस्कृति उभरी है।
एक मीडिया समूह के खेल पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “जब कोई खिलाड़ी खेलता है, तो वह देश के लिए खेलता है। उसके समर्पण, अनुशासन व टीम भावना का परिणाम समाज को एक नयी दिशा देता है। वह युवाओं को नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।”
आदित्यनाथ ने कहा, “राज्य के खिलाड़ियों को आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। आज देश में विभिन्न खेल कार्यक्रम जारी हैं। इसका परिणाम यह है कि उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है।”
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जो उत्साह व समर्पण देखने को मिल रहा है, वैसा ही खेलों में भी दिखाई दे रहा है।
इस समारोह में उन्होंने कपिल देव, मदन लाल, मनु भाकर, मैरी कॉम, पीटी उषा और सुहास एलवाई समेत कई प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
भाषा जफर
जोहेब
जोहेब