ढाका, पांच अगस्त (एपी) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हजारों प्रदर्शनकारी सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के आधिकारिक आवास में घुस गए। हालांकि हसीना फिलहाल कहां हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने सैन्य कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए राजधानी की तरफ मार्च किया। ऐसा प्रतीत होता है कि हजारों प्रदर्शनकारी राजधानी ढाका स्थित हसीना के आधिकारिक आवास में प्रवेश कर गए हैं।
इससे पहले बांग्लादेश में कई हफ्तों तक हिंसक प्रदर्शन और सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव का सिलसिला जारी रहा था।
विरोध प्रदर्शन जून के अंत में शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ था। छात्र सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग कर रहे थे। हालांकि ढाका विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों और पुलिस तथा सरकार समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था।
एपी संतोष अमित
अमित