(तस्वीर के साथ)
बेंगलुरु, 31 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के उप- मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की और राज्य में सिंचाई परियोजनाओं एवं बेंगलुरु के विकास के लिए अधिक धनराशि दिए जाने की मांग रखी।
शिवकुमार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु का गिफ्ट सिटी की तर्ज पर विकास किए जाने का अनुरोध किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार के उस अनुरोध पर सकारात्मक रूप से विचार नहीं किया गया था लिहाजा हमने सुरंग परियोजना, सिग्नल-मुक्त गलियारे, बेंगलुरु में मुख्य सड़कों और वर्षा-जल निकासी नालियों के विकास के साथ-साथ सिंचाई परियोजनाओं के लिए और अधिक धन की मांग की है।’’
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु राष्ट्रीय खजाने में दूसरा सबसे अधिक कर देने वाला शहर है लेकिन हाल के केंद्रीय बजट में इसे कुछ भी नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में कर्नाटक को इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी, हेब्बल और नेलमंगला में फ्लाईओवर के लिए धन मिला था।
उन्होंने इस मुलाकात पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में केवल एक गिफ्ट सिटी (गुजरात) ही स्थापित की जा सकती है। इसलिए, हमने बेंगलुरु में शुरू की जाने वाली कई बड़ी परियोजनाओं में केंद्रीय सहायता के लिए अनुरोध किया है। हमने बेंगलुरु को बेहतर बुनियादी ढांचे की जरूरत पर जोर दिया है क्योंकि लाखों लोग बाहर से आ रहे हैं, जिससे बुनियादी ढांचे पर दबाव पड़ रहा है।’’
शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने ऊपरी भद्रा परियोजना के लिए पिछले बजट में 5,300 करोड़ रुपये देने के बावजूद केंद्र द्वारा कोई धन जारी नहीं करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस मुद्दे को उठाने का वादा किया है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय