(तस्वीर सहित)
न्यूयॉर्क, 22 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम पहुंचे, जहां वह प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
लॉन्ग आइलैंड स्थित कोलिजियम में उनके आगमन से पहले कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
मोदी शनिवार को क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए डेलवेयर के विलमिंगटन में थे।
प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “डेलवेयर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद न्यूयॉर्क में उतरा। शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों के बीच जाने और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।”
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप