प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 के योग दिवस का विषय ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ घोषित किया

Ankit
4 Min Read


नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ रविवार को घोषित किया और कहा कि इस दिन ने ‘‘एक भव्य उत्सव का स्वरूप’’ ले लिया है।


संयुक्त राष्ट्र ने योग के अनेक लाभों के बारे में दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। इसे पहली बार 2015 में मनाया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक ‘‘मन की बात’’ रेडियो कार्यक्रम के 120 वें एपिसोड के दौरान स्वस्थ विश्व जनसंख्या के लिए भारत के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा, ‘‘योग दिवस 2025 का विषय ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखा गया है। यानी हम योग के माध्यम से पूरी दुनिया को स्वस्थ बनाना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि आज फिटनेस के साथ-साथ गिनती भी बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि एक दिन में कितने कदम चले, एक दिन में कितनी कैलोरी खाई, कितनी कैलोरी बर्न की… इन सब गिनतियों के बीच, एक और उल्टी गिनती शुरू होने वाली है, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की उल्टी गिनती।

उन्होंने कहा, ‘‘योग दिवस में अब 100 दिन से भी कम समय बचा है। अगर आपने अभी तक योग को अपने जीवन में शामिल नहीं किया है, तो अभी करें… अभी भी देर नहीं हुई है।’’

मोदी ने कहा कि पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 10 साल पहले 21 जून, 2015 को मनाया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘अब यह दिन योग के एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है। ये भारत की तरफ से मानवता को एक ऐसी अनमोल सौगात है, जो आने वाली पीढ़ियों के बहुत काम आने वाली है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज हमारे योग और पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को लेकर पूरी दुनिया में जिज्ञासा बढ़ रही है। बड़ी संख्या में युवा योग और आयुर्वेद को स्वास्थ्य के एक बेहतरीन माध्यम के रूप में अपना रहे हैं।’’

चिली का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इस दक्षिण अमेरिकी देश में आयुर्वेद तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल ब्राजील की अपनी यात्रा के दौरान मैंने चिली के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। आयुर्वेद की लोकप्रियता को लेकर हमारी काफी चर्चा हुई थी।’’

दुनिया भर में आयुष प्रणालियों की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और इसमें प्रमुख हितधारकों के योगदान को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मुझे ‘सोमोस इंडिया’ नाम की एक टीम के बारे में पता चला है। स्पेनिश में इसका मतलब है – ‘हम भारत हैं’। यह टीम लगभग एक दशक से योग और आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही है। उनका ध्यान इलाज के साथ-साथ शैक्षणिक कार्यक्रमों पर भी है।’’

उन्होंने कहा कि वे योग और आयुर्वेद से जुड़ी जानकारियों का स्पेनिश भाषा में अनुवाद भी करवा रहे हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘अगर पिछले साल की ही बात करें तो उनके असंख्य कार्यक्रमों और पाठ्यक्रमों में लगभग 9 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था। मैं इस टीम से जुड़े सभी लोगों को उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने तथा समग्र कल्याण के लिए देश के पारंपरिक ज्ञान पर गर्व करने की अपील की।

भाषा अमित नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *