हैदराबाद, एक सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से फोन पर बात की और राज्य के वर्षा प्रभावित इलाकों में बाढ़ की स्थिति और नुकसान की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा रविवार रात जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान और जान-माल की हानि को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा तुरंत किये गए राहत उपायों की जानकारी दी।
रेड्डी ने प्रधानमंत्री को बताया कि खम्मम जिले में भारी बारिश का सबसे अधिक असर हुआ है और नुकसान की खबर है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने रेवंत रेड्डी को आश्वासन दिया कि खराब मौसम में भी उड़ान भरने में सक्षम हेलीकॉप्टरों को बचाव व राहत कार्यों के लिए राज्य में भेजा जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने राज्य को सभी आवश्यक सहायता देने का भी वादा किया।
तेलंगाना में बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि हैदराबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष