भोपाल, 23 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वार्षिक परीक्षा देने वाले छात्रों को असुविधा न हो, इसलिए सोमवार को भोपाल में शुरू होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के लिए अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है।
रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री को सुबह 9.45 बजे राजभवन से रवाना होना था और यहां राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में जीआईएस-2025 के लिए जाना था, लेकिन अब वह सुबह 10 बजे रवाना होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ की शुरुआत करेंगे।
अधिकारी ने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम को 15 मिनट के लिए आगे बढ़ाया है और इसे सुबह 10 बजे तय किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने छात्रों को बिना किसी परेशानी के अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में सक्षम बनाने के लिए यह निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छात्रों के प्रति प्रधानमंत्री की चिंता की सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री छात्रों और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते हैं और समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके उनका मनोबल भी बढ़ाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत लोकप्रिय और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों से बातचीत करने और उन्हें परीक्षा के दबाव से निपटने में मदद करने के लिए मोदी की एक पहल है।
प्रधानमंत्री रविवार को मध्यप्रदेश पहुंचे और छतरपुर में श्री बागेश्वर आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। इसमें एक कैंसर अस्पताल भी शामिल होगा।
प्रधानमंत्री भोपाल में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
भाषा दिमो आशीष
आशीष