प्रधानमंत्री आज वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे

Ankit
5 Min Read


वाराणसी, 11 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करने के अलावा 3,880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।


बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार, जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है उनमें ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं, जिनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी महाविद्यालय शामिल है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पुलिस लाइन में ‘ट्रांजिट हॉस्टल’ और रामनगर में पुलिस बैरक तथा चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे।

शर्मा ने कहा कि मोदी शहरी विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए रेलवे और वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सौंदर्यीकरण परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें से 25 परियोजनाएं 2,250 करोड़ रुपये की हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य शहर के बिजली ढांचे को मजबूत करना है। इसमें 15 नए सबस्टेशनों का निर्माण और 1,500 किलोमीटर नई बिजली लाइनें बिछाना शामिल है।

चौकाघाट के पास एक नया 220 केवी सबस्टेशन भी बनाया जाएगा जिसका उद्देश्य 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुआडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर की आधारशिला रखेंगे।

शर्मा ने कहा कि हवाई अड्डे से संबंधित बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भी एजेंडे में शामिल हैं जिसके तहत इसके विस्तार के लिए एक सड़क सुरंग के निर्माण की आधारशिला रखना शामिल है।

प्रधानमंत्री विद्युत अवसंरचना को प्रोत्साहन देते हुए, वाराणसी मंडल के जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर जिलों के दो 400 केवी और एक 220 केवी के विद्युत उपकेंद्र और संबंधित पारेषण लाइनों का उद्घाटन करेंगे जिनकी लागत 1,045 करोड़ रुपये से अधिक है।

मोदी वाराणसी के चौकाघाट में 220 केवी के विद्युत उपकेंद्र, गाजीपुर में 132 केवी के विद्युत उपकेंद्र की आधारशिला भी रखेंगे जिनकी लागत लगभग 775 करोड़ रुपये से अधिक है।

प्रधानमंत्री मोदी स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 77 प्राथमिक स्कूल भवनों के नवीनीकरण और वाराणसी के चोलापुर में कस्तूरबा गांधी स्कूल के लिए एक नए भवन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।

शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री वाराणसी में कारीगरों के लिए एमएसएमई यूनिटी मॉल, मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अवसंरचना विकास कार्यों, डब्ल्यूटीपी भेलूपुर में एक मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र, 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक हॉल और विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण की आधारशिला भी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी वितरित करेंगे। मोदी तबला, पेंटिंग, ठंडाई, तिरंगा बर्फी सहित विभिन्न स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को ‘भौगोलिक संकेत’ (जीआई) का प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री बनास डेयरी से जुड़े उत्तर प्रदेश के दुग्ध आपूर्तिकर्ताओं को 105 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस भी प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री तीन नए फ्लाईओवर के साथ-साथ विभिन्न सड़क चौड़ीकरण पहलों और स्कूल के नवीनीकरण कार्यों और शिवपुर और उदय प्रताप कॉलेज में दो स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शहर में खेल अवसंरचना को प्रोत्साहन देने के लिए उदय प्रताप कॉलेज में फ्लड लाइट और दर्शक दीर्घा के साथ हॉकी के ‘सिंथेटिक टर्फ’ की आधारशिला रखेंगे।

मोदी रोहनिया के मेहंदीगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गर्मी और यातायात को देखते हुए मोदी का कार्यक्रम शहर की सीमा से बाहर रिंग रोड पर आयोजित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण आबादी के लिए पहुंच आसान हो सके।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सुबह होगा, ताकि उपस्थित लोग दोपहर से पहले घर लौट सकें।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और रघुवीर लाल (एडीजी सुरक्षा) ने कैंट स्थित शिविर कार्यालय में संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में छह पुलिस अधीक्षक (एसपी), आठ एडिशनल एसपी, 33 क्षेत्राधिकारी और पुलिस, पीएसी व अर्धसैनिक बलों के करीब 4000 जवान तैनात रहेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर आसपास के इलाकों में छतों पर सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

भाषा जफर संतोष

संतोष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *