प्रयागराज, 30 मार्च (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रशासनिक स्तर पर रविवार को 582 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया।
स्थानांतरण का यह आदेश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के संयुक्त निबंधक सतीश कुमार पुष्कर द्वारा रविवार शाम जारी किया गया। न्यायाधीशों को तत्काल नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।
जिन 582 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए उनमें 236 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और 207 दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) एवं 139 दीवानी न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) शामिल हैं।
आदेश के अनुसार, सबसे अधिक 13 न्यायाधीशों का स्थानांतरण कानपुर से किया गया है। इसके अलावा, 11 न्यायाधीशों का अलीगढ़ से और पांच न्यायाधीशों का बरेली से स्थानांतरण किया गया है।
इस सूची में न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर भी शामिल हैं जिन्होंने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का निर्णय दिया था। वह बरेली में थे और अब उनका स्थानांतरण चित्रकूट जिला अदालत के लिए कर दिया गया है।
अपर जिला न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर अपने निर्णयों में धार्मिक ग्रंथों का संदर्भ देते हैं। वह मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद चर्चा में आए।
भाषा राजेंद्र खारी
खारी