नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि बाजार में भारी प्रतिस्पर्धा के बावजूद डाक विभाग नागरिक सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
पेरिस में आयोजित 23वें ओलंपिक खेलों पर स्मारक डाक टिकटों के विमोचन के अवसर पर सिंधिया ने कहा कि डाक सेवा एक सार्वजनिक सेवा है, जो लोगों के दिलों से जुड़ती है।
सिंधिया ने कहा, ‘‘यह एक आधुनिक दुनिया है। जैसे हमारे पास खेलों में प्रतिस्पर्धा है, वैसे ही डाक सेवा के लिए भी प्रतिस्पर्धा है। आजकल हर काम फोन-संदेश भेजने, ईमेल के जरिये होता है, लेकिन इस स्थिति में भी मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि तकनीक और नवाचार के साथ डाक विभाग नागरिक सेवाओं के लिए तत्पर रहेगा।’’
कार्यक्रम में युवा मामलों और खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और स्टीपलचेज एथलीट सुधा सिंह भी शामिल थीं।
सिंधिया ने पेरिस 2024 ओलंपिक पर स्मारक डाक टिकट जारी किए, जिसमें भाला फेंक, हॉकी, नौकायन और टेबल टेनिस को दर्शाया गया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय