नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) दिल्ली की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने मणिपुर के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के दो गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर धन शोधन के आरोपपत्र पर संज्ञान लिया है।
संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि थोकचोम ज्ञानेशोर उर्फ थोइबा/सिदाबामापु और लाइमायुम आनंद शर्मा उर्फ इंगबा के खिलाफ अभियोजन शिकायत (आरोप पत्र) 12 दिसंबर को दायर की गई थी।
दिल्ली में एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने बुधवार को इस आरोपपत्र पर संज्ञान लिया।
दोनों व्यक्तियों को ईडी ने 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत