रोम, 22 मार्च (एपी) कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप फ्रांसिस को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पोप दोनों फेफड़ों में निमोनिया के गंभीर संक्रमण की वजह से पिछले 38 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं।
जेमेली अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सर्जियो अल्फिएरी ने कहा कि पोप फ्रांसिस को वेटिकन में कम से कम दो महीने पूरी तरह से आराम करने की जरूरत होगी।
पोप फ्रांसिस को ब्रोंकाइटिस की समस्या बढ़ने के बाद 14 फरवरी को जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें निमोनिया का गंभीर संक्रमण हो गया।
एपी धीरज पारुल
पारुल