रोम, 20 फरवरी (एपी) निमोनिया से उबर रहे पोप फ्रांसिस की स्थिति में ‘‘मामूली सुधार हो रहा है’’। वेटिकन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वेटिकन ने बताया कि उन्होंने अस्पताल से ही अपना कामकाज जारी रखा।
वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने बताया कि फ्रांसिस को बुखार नहीं है और उनकी स्थिति ‘‘स्थिर बनी हुई है।’’
उन्होंने बताया कि 88 वर्षीय पोप की खून की जांच से स्वास्थ्य में ‘मामूली सुधार’ दिखा। वह 2023 में निमोनिया से गंभीर रूप से पीड़ित हुए थे और उन्हें सर्दी में श्वसन संक्रमण का खतरा रहता है।
फ्रांसिस को ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को चिकित्सकों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का निदान किया। इसके साथ ही उनकी श्वास नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल’ संक्रमण भी पाया गया था।
एपी
देवेंद्र जोहेब
जोहेब