रोम, चार मार्च (एपी) एक दिन पहले सांस लेने में बड़ी दिक्कत के बाद मंगलवार को पोप फ्रांसिस की हालत स्थिर रही और वह सिर्फ पूरक ऑक्सीजन की मदद से सांस ले रहे हैं, लेकिन रात में वह फिर से ‘वेंटिलेशन मास्क’ का उपयोग करेंगे। वेटिकन ने यह जानकारी दी।
वेटिकन ने यहां जारी नवीनतम सूचना में बताया कि आज फ्रांसिस को कोई और श्वसन संबंधी समस्या नहीं हुई तथा उन्होंने पूरा दिन प्रार्थना, आराम और श्वसन फिजियोथेरेपी में बिताया।
चिकित्सकों ने कहा कि वे पोप के सोते समय उन्हें पुनः यांत्रिक श्वसन मास्क लगा देंगे, लेकिन दिन के समय वह केवल पूरक ऑक्सीजन के उच्च प्रवाह का ही उपयोग करते रहे।
उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है, अर्थात वह खतरे से बाहर नहीं हैं।
एपी राजकुमार वैभव
वैभव