अहमदाबाद, 27 दिसंबर (भाषा) गुजरात अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने शुक्रवार को मेहसाणा जिले के एक गांव से कथित पोंजी स्कीम संचालक भूपेंद्र सिंह जाला को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जाला ने योजना में चार साल में 360 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जुटाया था। वह अपने खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद से करीब एक महीने से फरार था।
पुलिस अधीक्षक (सीआईडी-क्राइम) हिमांशु वर्मा ने बताया, ‘‘हमने मुख्य आरोपी भूपेंद्र सिंह जाला को मेहसाणा के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया, जहां वह छिपा हुआ था।’’
सीआईडी के अनुसार, जाला ने 36 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर का लालच देकर लोगों को अपनी कंपनी बीजेड फाइनेंशियल सर्विस की योजनाओं में पैसा लगाने के लिए राजी किया और निवेशकों के 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल 17 संपत्तियां खरीदने में किया।
नवंबर में प्राथमिकी दर्ज होने और अपनी संपत्तियों पर छापे पड़ने के बाद वह फरार हो गया। उसकी आलीशान संपत्तियों के अलावा, पुलिस ने एक पोर्श सहित पांच कार जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत नौ करोड़ रुपये है।
साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर तालुका निवासी जाला द्वारा शुरू की गई इस योजना में निवेशकों में पांच से छह क्रिकेटर और कई स्कूल शिक्षक शामिल थे।
भाषा आशीष माधव
माधव