बेंगलुरू, 24 फरवरी (भाषा) एलिस पैरी और डैनी व्याट हॉज के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां यूपी वारियर्स के खिलाफ छह विकेट पर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
पैरी ने 56 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 90 रन की पारी खेलने के अलावा डैनी (57 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों के अलावा हालांकि आरसीबी की कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाई।
यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में ही कप्तान स्मृति मंधाना (06) का विकेट गंवा दिया जो दीप्ति की गेंद पर बोल्ड हो गईं।
सलामी बल्लेबाजी डैनी और पैरी ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया। डैनी ने इस बीच ग्रेस हैरिस जबकि पैरी ने साइमा ठाकोर पर छक्का जड़ा।
पैरी ने क्रांति गौड़ की गेंद पर एक रन के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि डैनी ने इसी ओवर में लगातार तीन चौकों के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
डैनी ने भी सोफी एक्लेस्टोन पर छक्के के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में ताहलिया मैकग्रा (30 रन पर एक विकेट) की गेंद पर श्वेता सहरावत को कैच दे बैठीं। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे।
चिनेले हैनरी (34 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद रिचा घोष (08) को अपनी ही गेंद पर लपका जबकि कनिका आहुजा पांच रन बनाने के बाद रन आउट हुईं।
पैरी ने 18वें ओवर में ताहलिया पर छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में दीप्ति (42 रन पर एक विकेट) की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के साथ टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
भाषा
सुधीर नमिता
नमिता