पेड़ से लटका मिला युवती का शव, विपक्षी दलों ने सरकार पर साधा निशाना |

Ankit
4 Min Read


बलिया, 23 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में रविवार सुबह 20 वर्षीय एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।


इस मामले को लेकर राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक गांव में युवती का शव पेड़ से लटका हुआ है। एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और प्रथम दृष्टया यह प्रकरण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।

वहीं, युवती की नानी ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि उसकी नतिनी की 25 अप्रैल को शादी तय थी। उन्होंने कहा, ‘‘शव की जिस तरह की स्थिति थी, उससे स्पष्ट है कि उनकी नतिनी ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि इस घटना में कई लोग शामिल हैं। मुझे न्याय चाहिए। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।’’

एसपी बताया कि युवती के हाथ पीछे से बंधे हुए थे और पैर जमीन से करीब छह फुट ऊपर थे। एसपी के मुताबिक पूजा के माता-पिता दो दिन पहले उसे घर में अकेला छोड़कर लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान चले गए थे।

बाद में, देर शाम एसपी ने बताया कि युवती के परिजन लखनऊ से आ गए हैं, लेकिन उन्होंने फिलहाल पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है।

एसपी ने बताया कि वह क्राइम ब्रांच और सर्विलांस के साथ ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवती का शव रस्सी के सहारे जामुन के पेड़ से लटकता हुआ मिला।

उन्होंने बताया कि युवती घर में अकेले ही रह रही थी। युवती के घर के आसपास जो भी घर है, वह करीब 40-50 मीटर दूरी पर हैं। युवती का एक भाई गुजरात में है और एक बहन शादी के बाद असम में रहती है।

इस घटना को लेकर सपा और कांग्रेस ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है।

सपा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”योगी सरकार की नाकामी का शिकार हो रहीं बेटियां। बलिया में पेड़ से लटका मिला युवती का शव। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में रोजाना बहन-बेटियों की हो रही हत्या, बलात्कार, शोषण। क्या यही है मुख्यमंत्री का ‘जीरो टॉलरेंस’? आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, मिले न्याय।”

वहीं, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, ”बलिया में युवती का शव पेड़ से लटका मिला। युवती के दोनों हाथ रस्सी से पीछे बंधे हुए थे। भाजपा सरकार में हर दिन बहन-बेटियों के साथ ऐसी हृदयविदारक घटनाएं हो रही हैं। लेकिन बाबा जी को अपने सत्ता सुख के आगे कुछ दिखता कहां है।”

भाषा सं, सलीम, आनन्‍द आशीष

आशीष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *