पेट्रोल 98 और डीजल 89 रुपए लीटर, वाहन चालकों की हो गई बल्ले-बल्ले |

Ankit
3 Min Read


Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल 98 और डीजल 89 रुपए लीटर / Image Source: Symbolic

नई दिल्ली:  Petrol Diesel Price News Today महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार से राहत की उम्मीद है, लेकिन रोजाना बढ़ती महंगाई से जनता हलाकान है। दैनिक उपभोग से लेकर जरूरी सामानों के दाम में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, बात करें पेट्रोल-डीजल के दाम की तो जनता ईंधन के दाम में भी कटौती की उम्मीद लगाए बैठी है। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने 22 फरवरी का नया रेट जारी कर दिया है।


Read More: Bore Basi Khane Ke Fayde: पोषक तत्वों से भरपूर हैं बोरे बासी, इन बीमारियों से रखता है दूर, गर्मी के दिनों के लिए है काफी फायदेमंद

Petrol Diesel Price News Today सरकारी तेल कंपनियों के ​अनुसार आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो ये 94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए है। इसके अलावा मुंबई में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए है। वहीं कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 90.76 रुपए है। आखिर में चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर है।

Read More: Police Reiki Of Congress Leader : PCC चीफ के घर की रेकी करते पकड़े गए दंतेवाड़ा पुलिस अधिकारी, जमकर हुआ विवाद, दीपक बैज ने किया ये बड़ा दावा

देश के चार महानगरों में बच्चे तेल का भाव

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर

Read More: Terrorist Attack In Congo : बागी नेताओं की रैली में बड़ा आतंकी हमला, ब्लास्ट में 10 से ज्यादा लोगों की मौत, 65 घायल

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.77 87.67
प्रयागराज 94.77 87.92
आंध्र प्रदेश 108.35 96.22
बिहार 105.58 92.42
छत्तीसगढ़ 100.35 93.3
कर्नाटक 102.92 88.99
केरल 107.3 96.18
मध्य प्रदेश 106.22 91.62
महाराष्ट्र 103.44 89.97
ओडिशा 101.39 92.96
राजस्थान 104.72 90.21
सिक्किम 101.75 88.95
तमिलनाडु 100.8 92.39
तेलंगाना 107.46 95.7
पश्चिम बंगाल 104.95 91.76
अंडमान और निकोबार 82.46 78.05
अरुणाचल प्रदेश 90.66 80.21
असम 98.19 89.42
चंडीगढ़ 94.3 82.45
दादरा और नगर हवेली 92.56 88.5
दमन और दीव 92.37 87.87

Read More: Weather Update Today: फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत इन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *