नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की इकाई पेटीएम मनी ने बृहस्पतिवार को बाजार नियामक सेबी के साथ मानदंडों के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले का निपटारा कर लिया और निपटान राशि के रूप में 45.50 लाख रुपये का भुगतान किया।
यह मामला भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के 25 नवंबर, 2022 के परिपत्र में उल्लिखित तकनीकी गड़बड़ी ढांचे के कथित उल्लंघन से उपजा है।
ताजा आदेश पेटीएम मनी के पिछले साल सितंबर में एक निपटान आवेदन दायर करने के बाद आया था, जिसमें ‘तथ्यों के निष्कर्षों और कानून के निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना’ इसके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को निपटाने का प्रस्ताव दिया गया था।
सेबी की निर्णायक अधिकारी आशा शेट्टी ने आदेश में कहा, “जुलाई, 2024 के कारण बताओ नोटिस के तहत नोटिस प्राप्तकर्ता के खिलाफ शुरू की गई तत्काल न्यायिक कार्यवाही को निपटान नियमों के अनुसार निपटाया जाता है।”
सेबी ने कथित उल्लंघन के लिए पेटीएम मनी लिमिटेड के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही शुरू की थी।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय