पूर्व हॉकी कोच जगबीर सिंह को दिल का दौरा पड़ा, आईसीयू में भर्ती

Ankit
1 Min Read


राउरकेला, तीन जनवरी (भाषा) भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच जगबीर सिंह ने शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उपचार के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा।


दो बार ओलंपिक विजेता टीम के सदस्य रहे जगबीर हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए टीम गोनासिका के साथ राउरकेला में थे।

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को टीम के प्रशिक्षण सत्र के बाद जगबीर को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उनकी धमनी अवरुद्ध है।

सूत्रों ने बताया कि जब डॉक्टर उनकी अवरुद्ध धमनी का इलाज कर रहे थे, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “टीम गोनासिका के प्रशिक्षण सत्र के बाद होटल लौटने पर जगबीर को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वह फिलहाल आईसीयू (सघन देखभाल इकाई) में हैं।”

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *