पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की पार्टी ने नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित श्रीलंका यात्रा का स्वागत किया

Ankit
2 Min Read


कोलंबो, 30 मार्च (भाषा) पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सप्ताह निर्धारित श्रीलंका यात्रा का स्वागत किया।


मोदी चार अप्रैल को दो दिनों के लिए श्रीलंका की यात्रा करेंगे।

यूएनपी ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह यात्रा हमारे दो महान राष्ट्रों के बीच शाश्वत संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’

यूएनपी ने कहा कि यह यात्रा जुलाई 2023 में अपनाए गए ‘भारत-श्रीलंका आर्थिक साझेदारी विजन’ को मजबूत करने का अवसर प्रस्तुत करती है।

यूएनपी ने याद दिलाया कि श्रीलंका के आर्थिक संकट के दौरान भारत द्वारा दी गयी चार अरब अमरीकी डॉलर की सहायता ‘हमारी मित्रता की गहराई का प्रमाण’ थी।

विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने कहा कि श्रीलंका के पूर्वोत्तर मन्नार और भारत के दक्षिणी क्षेत्र के बीच समुद्र के नीचे केबल के माध्यम से विद्युत ग्रिड एकीकरण पर समझौता ज्ञापन यात्रा के दौरान किए जाने वाले द्विपक्षीय समझौतों में से एक होगा।

यह 2015 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा होगी।

उन्होंने आखिरी बार जून 2019 में श्रीलंका का दौरा किया था।

यूएनपी नेता रानिल विक्रमसिंघे मोदी के पिछले दौरों के दौरान श्रीलंका के प्रधानमंत्री थे।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *