नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बुधवार को पूर्व टेलीविजन एंकर हेमंत घई और उनके परिवार के सदस्यों को नियामकीय मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए प्रतिभूति बाजार से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।
प्रतिबंध के अलावा सेबी ने हेमंत घई और उनकी पत्नी जया घई को 6.16 करोड़ रुपये की अवैध कमाई ब्याज के साथ लौटाने का भी निर्देश दिया है। ब्याज की गणना 31 मार्च, 2020 से अंतरिम आदेश की तारीख तक सालाना 12 प्रतिशत की दर से की जाएगी।
इसके अलावा बाजार नियामक ने हेमंत घई और जया घई पर 50-50 लाख रुपये, एमएएस कंसल्टेंसी सर्विस पर 30 लाख रुपये और वित्तीय सेवा कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
नियामक ने निष्कर्ष निकाला था कि हेमंत घई ने शेयर की कीमतों को प्रभावित करने के लिए एक टीवी एंकर के रूप में अपने पद का इस्तेमाल किया, जबकि उनके परिवार के सदस्यों ने इन सुझावों के आधार पर अग्रिम सौदा कर लाभ कमाया।
हेमंत घई के सोशल मीडिया पर बहुत फॉलोअर थे और सीएनबीसी चैनल पर भी बहुत लोग उन्हें देखते थे। घई की अनुशंसाओं ने उनके दर्शकों द्वारा किए गए निवेश निर्णयों को प्रभावित किया और सिफारिश वाले शेयरों के मूल्य और मात्रा को प्रभावित किया।
सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने अपने आदेश में कहा, ‘‘उन्होंने अपने फायदे के लिए इस विशेषाधिकार का अनुचित तरीके से इस्तेमाल किया।’’
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम