इंफाल, दो फरवरी (भाषा) मणिपुर अखंडता समन्वय समिति (काकोमी) ने केंद्र सरकार से पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक समर्पित मादक पदार्थ रोधी ब्यूरो स्थापित करने का आग्रह किया है।
इंफाल घाटी स्थित कई नागरिक संगठनों के समूह ने केंद्र से इस क्षेत्र को ‘‘मादक द्रव्य-आतंकवादी आपातकालीन क्षेत्र’’ घोषित करने की अपील की।
पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों को संबोधित एक ज्ञापन में कोकोमी के संयोजक खुरैजम अथौबा ने कहा, ‘‘हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि स्थिति की गंभीरता को उजागर करने और तदनुसार राष्ट्रीय संसाधन जुटाने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र को आधिकारिक तौर पर मादक द्रव्य-आतंकवादी आपातकालीन क्षेत्र घोषित किया जाए।’’
इसने ‘‘क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और नार्को आतंकवाद से निपटने के लिए समर्पित विशेष मादक द्रव्य रोधी ब्यूरो या बल’’ की स्थापना की भी मांग की।
कोकोमी ने ज्ञापन में कहा कि ब्यूरो को पारदर्शिता से काम करना चाहिए और राज्य सरकारों तथा स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करना चाहिए।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप