पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पिकअप ने कार चालक को मारी टक्कर, मौत

Ankit
2 Min Read


सुलतानपुर (उप्र) पांच अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को कूरेभार थाना क्षेत्र में एक कार चालक को एक पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।


पुलिस के मुताबिक शनिवार को एक कार लखनऊ से मऊ जिले के लिए जा रही थी। उन्होंने बताया कि कार को मऊ जिले के लखनसी थाना अंतर्गत इमलिया डीह निवासी निर्भय सिंह (32) चला रहा था।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ़्तार से आ रही कार में एकाएक तकनीकी खराबी आई तो चालक निर्भय ने गाड़ी रोककर साइड में लगाया।

उन्होंने बताया कि कार से निर्भय अभी उतरा ही था कि उसी समय लखनऊ की ओर से आई एक तेज रफ़्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि निर्भय उछल कर किनारे लगी रेलिंग से टकराया, उसे गंभीर चोटे आई। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में सवार अन्य लोगों ने यूपीडा टीम को घटना की सूचना दिया, जिस पर यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और निर्भय को आनन फानन में कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के एसएसओ परमात्मा सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजते हुए परिजनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की है।

भाषा सं जफर दिलीप रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *