पटना, 20 फरवरी (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पूर्णिया हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘एएआई ने पूर्णिया हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। एएआई द्वारा जारी निविदा के तहत कुल 33.99 करोड़ रुपये की लागत से इस टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा। यह राशि अनुमानित लागत 44.15 करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत कम है।”
बयान में कहा गया है, “निविदा प्रक्रिया के तहत पहली बोली 12 सितंबर और दूसरी बोली 27 सितंबर को खोली गई थी। अब एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा।’
भाषा अनवर जोहेब
जोहेब