मेरठ (उप्र), छह अप्रैल (भाषा) मेरठ में परतापुर क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ में एक ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंतरिक्ष जैन ने रविवार को हुई मुठभेड़ के बारे में बताया कि पांच/छह अप्रैल की रात पुलिस की एक टीम वाहनों का निरीक्षण कर रही थी, तभी स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया।
जैन ने दावा किया कि स्कूटी पर सवार व्यक्ति ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर ही गोलियां चलाईं और जैनपुर वाले रास्ते पर सेक्टर छह की तरफ भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया।
अधिकारी के अनुसार भागने की कोशिश करने पर बदमाश की स्कूटी फिसल गई इस दौरान आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर पर लगी जिससे वह घायल हो गया।
जैन ने कहा कि उसे गिरफ्तार करके जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान मेरठ के जिले के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले नदीम के रूप में हुई है और उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस और सफेद रंग की एक स्कूटी बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि बरामद स्कूटी परतापुर क्षेत्र से चोरी की गयी थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक/दो अप्रैल की रात में नदीम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लिसाली गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन के पास वारिस नामक व्यक्ति और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की थी और उन्हें डराने करने के लिए गोलियां भी चलाई थी।
उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त नदीम पर 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
भाषा सं सलीम शोभना जोहेब
जोहेब