पेरिस, 30 जुलाई (एपी) फ्रांस के कैनोइंग एवं कयाकिंग टीम से जुड़े कोच को सड़क पर पेशाब करने के लिए रोकने वाले पुलिस अधिकारियों के साथ कथित तौर पर हाथापाई करने के बाद हिरासत में लिया गया था।
फ्रांस कैनोइंग एवं कयाकिंग महासंघ ने कहा कि कोच गुइल्यूम बर्ज को निलंबित कर दिया गया है। महासंघ के बयान के मुताबिक बर्ज ओलंपिक में फ्रांस टीमों को कोचिंग नहीं दे रहे थे, बल्कि पेरिस के पूर्व में वैरेस-सुर-मार्ने में कैनोइंग और कयाकिंग स्थल पर सार्वजनिक सेवा कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहे थे।
पेरिस अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि यह घटना पूर्वी पेरिस में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात में घटी है। इसकी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। आगे की जांच लंबित रहने तक कोई अन्य विवरण जारी नहीं किया गया।
बर्ज या उनके वकील की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है।
महासंघ के अध्यक्ष लुडोविक रॉय ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया, ‘‘हमने जो सुना वह अस्वीकार्य है और हमने उसे उसके सभी कर्तव्यों से निलंबित कर दिया है।’’
एपी आनन्द सुधीर
सुधीर