प्रतापगढ़, 27, सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली पट्टी थाना क्षेत्र में नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में आठ महिलाओं एवं 5-6 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह नें शुक्रवार को बताया कि थाना कोतवाली पट्टी ग्रामीण के ग्राम प्रधान सुरेश कुमार शुक्ला ने चुनावी रंजिश को लेकर कुंदनपुर निवासी राजू सरोज सहित अन्य लोगों पर हमला एवं धमकी देने का मामला दर्ज कराया था ।
उन्होंने बताया कि मामले में बयान के लिए नोटिस तामील कराने वृहस्पतिवार की शाम पुलिस उपनिरीक्षक इन्द्रेश कुमार, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, विश्वेन्द्र प्रताप सिंह व महिला दारोगा, राजू सरोज के घर पहुंचे, जहां नोटिस तामील कराने के दौरान अचानक महिलाएं उग्र होकर पुलिस कर्मियों से भिड़ गई, और पुलिस टीम पर ईंट व पत्थर से हमला कर दिया ।
उन्होंने बताया कि पुलिस नें आठ नामजद महिलाओं और 5-6 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया ।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आज उपनिरीक्षक सुंदर गिरि ने पुलिस बल के साथ घटना में शामिल अभियुक्त अमरावती देवी, रीनू सरोज, मालती, करमइता, शोभावती, इंद्रावती व मोनू उर्फ़ मोनी निवासीगण कुंदनपुर थाना कोतवाली पट्टी को गिरफ्तार किया, और विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया ।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन