पटना, पांच अगस्त (भाषा) बिहार पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति को कोलकाता के बोबाजार इलाके से सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद जाहिद (51) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के बोबाजार इलाके में बीबी गांगुली स्ट्रीट इलाके के पास एक छोटी सी दुकान चलाता है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “जाहिद वह व्यक्ति है, जिसने पिछले महीने यहां मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा था। उसने 16 जुलाई 2024 को यह ईमेल भेजा था। उसे सोमवार को कोलकाता के बोबाजार इलाके से पटना पुलिस के अधिकारियों की एक टीम ने गिरफ्तार किया।’
उन्होंने बताया कि जिस मोबाइल फोन से आरोपी ने मेल भेजा था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। ईमेल भेजने वाले ने अल-कायदा समूह से जुड़े होने का दावा किया था और ‘परिसर को बम से उड़ाने’ की धमकी दी थी।
अधिकारी ने बताया कि ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद आरोपी को पुलिस पटना लाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में अब तक पता चला कि आरोपी किसी भी समूह से जुड़ा नहीं है।
अधिकारी ने बताया, “यहां लाए जाने के बाद उससे और पूछताछ की जाएगी।”
पटना पुलिस ने दो अगस्त को सचिवालय थानाध्यक्ष संजीव कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की।
शुरुआत में भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
भाषा अनवर जितेंद्र
जितेंद्र