मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा को तीसरा समन जारी किया और उन्हें पांच अप्रैल को पेश होने को कहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कामरा (36) को उपनगरीय मुंबई के खार थाने में अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा गया है, जहां पिछले महीने उनके खिलाफ पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कामरा (36) को इससे पहले पुलिस ने दो बार तलब किया था, लेकिन वह पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए और जांच में शामिल नहीं हुए।
यह मामला कामरा द्वारा महानगर के एक स्टूडियो में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख शिंदे के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी से संबंधित है।
पुलिस ने कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की मानहानि और सार्वजनिक शरारत से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल