सासाराम, चार फरवरी (भाषा) बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने पड़ोसी राज्य झारखंड की पुलिस के सहयोग से मंगलवार को आठ एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नौहट्टा थानाक्षेत्र के बेलौंजा गांव के पास सोन डीला इलाके में यह फसल नष्ट की।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने बताया कि सोन नदी के तटीय भाग में अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डेहरी अनुमंडल दंडाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह व स्थानीय पुलिस टीम ने वहां अवैध रूप से लगायी गयी उक्त फसल को नष्ट कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में झारखंड पुलिस का भी सहयोग लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि खेती करने वालों की पहचान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में दस अवैध देसी शराब भट्ठी को भी नष्ट कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने डीजल, गैस सिलंडर, सोलर प्लेट, डिलेवरी पाइप, गैस चूल्हा आदि भी बरामद किया।
पुलिस ने इस फसल के तैयार होने पर करीब 20 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ की तस्करी किये जाने की संभावना जताई।
भाषा सं अनवर जितेंद्र
जितेंद्र