पुणे, 12 फरवरी (भाषा) पुणे के एक अस्पताल में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस)’ से ग्रस्त 59 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके साथ ही इस बिरले तंत्रिका विकार के कारण पुणे और उसके आसपास के क्षेत्रों में जान गंवाने वालों की संख्या आठ हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिन में पांच और मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में जीबीएस के संदिग्ध और पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 203 हो गई है।
उन्होंने बताया कि पुष्ट मामले 176 हैं जबकि 20 मरीज जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
पुणे नगर निगम की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘जिस व्यक्ति की आज मौत हुई, उसे कमज़ोरी और खड़े होने में असमर्थता के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तंत्रिका चालन वेग (एनसीवी) परीक्षण किया गया जिससे पता चला कि उसे ‘एक्यूट मोटर एक्सोनल न्यूरोपैथी’ है, जो जीबीएस का एक दुर्लभ प्रकार है। इस बीमारी से पक्षाघात होता है और चेतना गायब हो जाती है।’’
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गयी।
राज्य में जीबीएस के 203 मामलों में से 41 मरीज पुणे नगर निगम क्षेत्र से हैं।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश