पुणे, छह अप्रैल (भाषा) पुणे के नाना पेठ इलाके में रविवार शाम एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इलाके में एक मंदिर के पास स्थित पुराने लकड़ी के ढांचे में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। आग सुबह करीब आठ बजे लगी।
अधिकारी ने बताया, ‘दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग की लपटें तेजी से बढ़ रही थीं, इसलिए आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच और गाड़ियां बुलाई गईं।’
उन्होंने बताया कि मकान काफी समय से खाली था और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा नोमान
नोमान