नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) ने अगले महीने से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिए नई फ्रेंचाइजी कोलकाता थंडरब्लेड्स को शामिल किया है जबकि पुणेरी पल्टन के मालिक लीग से बाहर हो गए हैं।
पुनीत बालन ग्रुप के स्वामित्व वाली बेंगलुरू स्मैशर्स ने पुणेरी पल्टन के बाहर होने के बाद अपना नाम बदलकर पुणे जगुआर रख लिया है।
कोलकाता फ्रेंचाइजी के जुड़ने और पुणेरी पल्टन के बाहर होने के बाद टूर्नामेंट में आठ टीमें बनी रहेंगी। आगामी सत्र में बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व करने वाली कोई टीम नहीं होगी।
नया सत्र 29 मई से 15 जून तक अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।
कोलकाता फ्रेंचाइजी का सह स्वामित्व यूनीकॉप्स ग्रुप और एमविकास ग्रुप के पास है। पूर्व खिलाड़ी अंशुल गर्ग नई फ्रेंचाइजी के टीम निदेशक के रूप में काम करेंगे।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता