पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रंगासामी ने 2025-26 के लिए 13,600 करोड़ रुपये का बजट पेश किया

Ankit
2 Min Read


पुडुचेरी, 12 मार्च (भाषा) पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने बुधवार को यहां प्रादेशिक विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 13,600 करोड़ रुपये का ‘कर-मुक्त’ बजट पेश किया।


उन्होंने कहा कि केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश के बीच घनिष्ठ सहयोग और समन्वित प्रयासों के कारण, मेरी सरकार पिछले चार वर्षों से, खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कई प्रगतिशील कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश की अपनी राजस्व प्राप्तियां 7,641.40 करोड़ रुपये अनुमानित की गई हैं। राज्य आपदा राहत कोष सहित केंद्रीय सहायता 3,432.18 करोड़ रुपये अनुमानित की गई है। केंद्रीय सड़क निधि 25 करोड़ रुपये है और केंद्र प्रायोजित योजना के तहत आवंटन 400 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है।

केंद्र सरकार ने राजकोषीय घाटे के अंतर को पाटने के लिए 2,101.42 करोड़ रुपये तक के बातचीत से तय ऋण सहित शुद्ध उधार सीमा (एनबीसी) के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि 13,600 करोड़ रुपये के बजट अनुमान में से 11,624.72 करोड़ रुपये राजस्व व्यय के लिए तथा 1,975.28 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए आवंटित किए गए हैं।

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट में कुल व्यय के सापेक्ष पूंजीगत व्यय का प्रतिशत उल्लेखनीय रूप से लगभग 10 गुना होकर 9.80 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि वर्ष 2021-22 में यह केवल 1.66 प्रतिशत था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निरंतर सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान 15वीं विधानसभा में यह उनका लगातार पांचवां बजट है।

उन्होंने चालू वित्त वर्ष (2024-25) में विशेष बजट घटकों के लिए 2,760 करोड़ रुपये के आवंटन की भी घोषणा की, जिसमें लैंगिक बजट के लिए 1,458 करोड़ रुपये, युवा पहल के लिए 613 करोड़ रुपये और हरित परियोजनाओं के लिए 689 करोड़ रुपये शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “हमारे वित्तीय संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा वेतन, पेंशन, ऋण की अदायगी और ब्याज भुगतान जैसे प्रतिबद्ध व्ययों में चला जाता है।”

भाषा अनुराग

अनुराग



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *