नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर आईनॉक्स का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 35.9 करोड़ रुपये हो गया।
टिकट की कीमतों में वृद्धि और भोजन एवं पेय पदार्थों पर खर्च से यह लाभ हुआ।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
पीवीआर आईनॉक्स को पहले पीवीआर लि. के नाम से जाना जाता था।
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 11 प्रतिशत बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,545.9 करोड़ रुपये थी।
पीवीआर आइनॉक्स ने अपने आय विवरण में कहा कि तीसरी तिमाही में ब्लॉकबस्टर फिल्मों यानी बड़ी और सुपरहिट फिल्मों के चलते उसकी बॉक्स ऑफिस कमाई इस साल की सबसे ज्यादा रही।
तिमाही के दौरान, पीवीआर आईनॉक्स में 3.73 करोड़ लोग फिल्म देखने आएं, औसत टिकट मूल्य (एटीपी) 281 रुपये थी। यह औसत टिकट मूल्य अब तक का सबसे अधिक था।
इस तिमाही में, हर दर्शक ने औसतन 140 रुपये खाद्य और पेय पदार्थों पर खर्च किए। यह महामारी के बाद सबसे उच्चतम प्रति व्यक्ति खर्च था।
इसके अलावा, पीवीआर आईनॉक्स को 148.6 करोड़ रुपये की विज्ञापन आय भी प्राप्त हुई, जो महामारी के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
भाषा योगेश रमण
रमण