नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में स्थित सभी आवश्यक इमारतों का सर्वेक्षण करने और उन्हें भूकंपरोधी बनाने के लिए एक आदेश जारी किया है।
म्यांमा में आए भूकंप के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग ने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय भवन संहिता और अन्य स्थानीय उप-नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया है।
पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘अस्पतालों, स्कूलों, अग्निशमन केंद्रों, थानों और अन्य आवश्यक भवनों जैसे महत्वपूर्ण भवनों की पहचान करें और यह देखें कि क्या इन इमारतों में भूकंप या किसी आपदा से बचाने के लिए सुधार की जरूरत है।’
आदेश में कहा गया है, ‘सुनिश्चित करें कि दिल्ली में सभी पीडब्ल्यूडी निर्माण परियोजनाओं में राष्ट्रीय भवन संहिता, स्थानीय उप-नियमों आदि का सख्ती से पालन हो। नियमित निरीक्षण करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी नियमों का पालन हो रहा है और किसी भी उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।’
आदेश में कहा गया है, ‘भवन निर्माण संहिताओं के अनुपालन और आवश्यक इमारतों की मरम्मत सहित आगे की रणनीति की रिपोर्ट 30 अप्रैल तक प्रस्तुत की जाए।’
भाषा योगेश अविनाश
अविनाश