चेन्नई, दो जनवरी (भाषा) पाट्टाली मक्कल कॉची (पीएमके) के संस्थापक एस रामदॉस ने अपने बेटे और पार्टी प्रमुख अंबुमणि रामदॉस के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इनकार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख की नियुक्ति का मुद्दा सुलझ गया है।
रामदॉस ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला था, जिस पर अंबुमणि के साथ विचार-विमर्श किया गया और अब मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।
एक सवाल के जवाब में रामदॉस ने संवाददाताओं को बताया कि पी मुकुंथन को भी नियुक्ति का औपचारिक पत्र दे दिया गया है। मुकुंथन को कुछ दिन पहले पीएमके की आम परिषद की बैठक में पार्टी की युवा शाखा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
हाल के विवाद को अधिक महत्व न देते हुए पार्टी संस्थापक ने विल्लुपुरम जिले में तिंडीवनम के पास एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने पार्टी बैठकों में आलोचना का हमेशा स्वागत किया है।
पुडुचेरी में 28 दिसंबर, 2024 को पार्टी की विशेष आम परिषद की बैठक में पट्टाली मक्कल काची के अध्यक्ष अंबुमणि ने मुकुंथन को युवा प्रकोष्ठ का प्रमुख नियुक्त करने की रामदॉस की घोषणा का विरोध किया था।
भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल
पारुल