(तस्वीरों के साथ)
पुणे, 22 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत एक ही दिन में 20 लाख लाभार्थियों को उनके स्वीकृति पत्र मिलने से इन परिवारों का अपना घर होने का लंबा समय का सपना पूरा हो गया है।
शाह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मौजूदगी में कहा कि यह एक दुर्लभ अवसर है, जब 20 लाख लाभार्थियों ने एक साथ अपने घर के मालिक होने की खुशी का अनुभव किया है।
इस कार्यक्रम में योजना के तहत पहली किस्त भी 10 लाख लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में शाह ने केंद्र सरकार की पहलों पर नकारात्मक टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और उनसे कहा कि वे स्वयं “मोदी का जादू” देखें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही पीएमएवाई के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी गई।
शाह ने कहा, “आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस योजना के तहत 20 लाख परिवारों को अपना पहला घर मिला है। हालांकि योजनाओं को लागू होने में समय लगता है, लेकिन फडणवीस सरकार ने सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया है कि 20 लाख लाभार्थियों को पीएमएवाई के तहत घर मिले और 10 लाख लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में पहली किस्त प्राप्त हुई।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इस समय मुझे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याद आ रही है। जब मोदी जी ने जनधन योजना शुरू की थी, तब राहुल बाबा ने इस योजना का मजाक उड़ाया था और पूछा था कि इन खातों में क्या जमा होगा। राहुल बाबा, आज मोदी का जादू देखिए। सिर्फ एक क्लिक से पहली किस्त लाभार्थियों के खातों में आसानी से अंतरित कर दी गई।”
उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री फडणवीस ने उन्हें फोन करके बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र मिलेंगे, तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से इन परिवारों का अपना घर पाने का लंबे समय का सपना साकार हुआ है।
उन्होंने कहा, “अगर कोई ऐसा राज्य है, जिसने पीएमएवाई के तहत सबसे ज्यादा घर बनाए हैं, तो वह महाराष्ट्र है। आवास के अलावा, प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित किया है कि हर घर में शौचालय हो, जिससे उनके आत्मसम्मान की रक्षा हुई है। आवास के अलावा, लोगों को शौचालय, सौर ऊर्जा और गैस सिलेंडर तक पहुंच मिल रही है।”
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2029 तक इस योजना के तहत कुल पांच करोड़ घर बनाए जाएंगे, जिनमें से 3.80 करोड़ मकानों का आवंटन हो चुका है।
शाह ने कहा, “मोदीजी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। एक सच्चे विकसित राष्ट्र का मतलब है हर नागरिक की प्रगति। जब एक परिवार को अपना घर, शौचालय, गैस सिलेंडर, पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज मिले, तो यही विकसित राष्ट्र की असली परिभाषा है।”
इस कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद दिया कि उसने भाजपा, शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की राकांपा से मिलकर बनी महायुति को विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दिलाई।
शाह ने कहा, “आपके आशीर्वाद से महायुति सत्ता में आई और भाजपा-शिवसेना-राकांपा की सरकार बनी। ऐतिहासिक जनादेश देकर महाराष्ट्र की जनता ने यह स्पष्ट फैसला भी सुनाया कि कौन शिवसेना और कौन राकांपा असली है।”
शिवसेना और राकांपा क्रमशः जून 2022 और जुलाई 2023 में विभाजित हो गए, जिसमें दोनों दलों का एक-एक गुट भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी में शामिल हो गया।
नवंबर में हुए चुनावों में महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं, जबकि उद्धव ठाकरे और शरद पवार के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (एसपी) का प्रदर्शन खराब रहा।
भाषा
प्रशांत दिलीप
दिलीप