नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) खुदरा आभूषण शृंखला पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 10 सितंबर को खुलेगा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया।
कंपनी ने कहा कि वह इससे प्राप्त राशि का उपयोग विस्तार योजनाओं तथा कर्ज भुगतान के लिए करेगी।
कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ सार्वजनिक बिक्री के लिए 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक नौ सितंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।
महाराष्ट्र स्थित कंपनी का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
वर्तमान में, एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट के पास पी एन गाडगिल ज्वेलर्स में 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ब्रोकरेज कंपनियों ने निर्गम के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया है।
भाषा अनुराग अजय
अजय