ठाणे, चार अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिता द्वारा मोबाइल फोन में गेम खेलने से मना करने और मोबाइल फोन छीन लिए जाने से नाराज 16 वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यहां एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को अंबरनाथ कस्बे के नेवाली गांव की एक चॉल में हुई।
अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10 वीं के छात्र अमन साहू ने कथित तौर पर अपने घर में छत से उस समय फांसी लगा ली, जब उसके परिजन घर से बाहर गए हुए थे।
पुलिस के अनुसार, किशोर के माता-पिता चाहते थे कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे और उन्होंने उसे अतिरिक्त कक्षाओं में दाखिला दिलाया था।
पुलिस ने बताया कि लड़का मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदी था और परिवार के लोग उसके मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध लगाना चाहते थे जिसके चलते उन्होंने लड़के से मोबाइल फोन छीन लिया।
पुलिस के बताया कि परिवार द्वारा मोबाइल ले लिए जाने से हताश लड़ने ने आत्मघाती कदम उठाया।
वरिष्ठ निरीक्षक अनिल जगताप ने बताया कि उल्हासनगर के हिल लाइन थाने में पुलिस ने दुर्घटना के कारण मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश