पिच और परिस्थितियां देखकर तय की जाएगी अंतिम एकादश: अभिषेक नायर |

Ankit
4 Min Read


कानपुर, 26 सितंबर (भाषा) भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश को लेकर कोई फैसला नहीं किया हैऔर टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि मैच की सुबह पिच और परिस्थितियों को देखकर टीम का चयन किया जाएगा।


उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने इस मैच के लिए दो पिच तैयार की हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर दोनों पिच का निरीक्षण किया।

मैच के पहले दिन बारिश की भविष्यवाणी भी की गई है। भारत चेन्नई में पिछले टेस्ट मैच में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेला था। अगर भारत यहां तीन स्पिनर के साथ खेलता है तो फिर अक्षर पटेल या कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।

नायर ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि किस पिच पर मैच खेला जाएगा। दोनों पिच अच्छी दिख रही है। कानपुर को अच्छी पिच तैयार करने के लिए जाना जाता है। अभी मुझे नहीं पता कि इससे उछाल मिलेगी या नहीं।’’

उन्होंने कहा,‘‘परिस्थितियां और बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए यह दिलचस्प होने जा रहा है। हमें सुबह की परिस्थितियों पर गौर करना होगा। इस पर काफी कुछ निर्भर करता है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में परिस्थितियां और पिच की प्रकृति काफी मायने रखती है।’’

केएल राहुल काफी समय से टीम में हैं लेकिन वह टेस्ट टीम में अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक 51 टेस्ट मैच में 34.12 की औसत से 2901 रन बनाए हैं।

नायर ने कहा,,‘‘मुझे लगता है कि राहुल अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने महत्वपूर्ण पारियां खेली थी। हमें पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गौतम और मैं जिस तरह का संयोजन चाहते हैं, उम्मीद है कि हम उसमें राहुल से भी अच्छा प्रदर्शन करवाने में सफल रहेंगे।’’

भारतीय टीम का क्षेत्ररक्षण शानदार रहा है तथा नायर ने कहा कि उन्होंने कुछ विशेष नहीं किया है लेकिन फिटनेस के प्रति जागरूकता ने खेल को बदला है।

उन्होंने कहा,‘‘हमने बहुत कुछ लागू नहीं किया है। विराट कोहली ने जब टीम की कमान संभाली थी तो फिटनेस पर जोर दिया गया जिसका फील्डिंग पर सीधा प्रभाव पड़ा। अगर आप भारत के संपूर्ण क्रिकेट पर गौर करो, यहां तक की आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी आप पाएंगे कि क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार हुआ है।’’

भारत ने किसी खिलाड़ी को उप कप्तान नियुक्त नहीं किया है और नायर ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा,‘‘इस टीम में कई कप्तान हैं। हमारे युवा खिलाड़ियों की सोच सीनियर खिलाड़ियों की तरह है तथा जब ड्रेसिंग रूम में विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी होते हैं तो फिर सीखने की प्रक्रिया में भी तेजी आती है।’’

भाषा पंत

पंत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *