नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने बुधवार को कहा कि उसने वित्तवर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरधारकों को 5,363 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है।
पीएफसी बिजली मंत्रालय के तहत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2024-25 के दौरान, पीएफसी ने 5,363 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 825 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश सहित) का लाभांश दिया, जिसमें से 3,003 करोड़ रुपये भारत सरकार को दिए गए।’’
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय