पालघर, 12 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में 11.5 लाख रुपये मूल्य का मेफेड्रोन (एमडी) रखने के आरोप में 36 वर्षीय नाइजीरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी
विरार की अपराध इकाई 3 के वरिष्ठ निरीक्षक शाहूराज रानावरे ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार तड़के अचोले थाना क्षेत्र में एक मॉल के पास आरोपी को रोका।
उन्होंने कहा कि आरोपी डेसमंड चिडालु अनिग्बो ने टालमटोल वाले जवाब दिए, तलाशी के बाद टीम ने उसके पास से 46 ग्राम एमडी बरामद किया।
अधिकारी ने कहा कि जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की अनुमानित कीमत 11.5 लाख रुपये है।
उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि प्रतिबंधित पदार्थ कहां से लाया गया था और यह किसे भेजा जाना था।
भाषा जोहेब शोभना
शोभना