पालघर, छह अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानू तालुका के लगभग 20 आश्रम विद्यालयों के कम से कम 250 छात्र मंगलवार सुबह संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आश्रम स्कूल आदिवासी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय होते हैं।
पालघर के जिलाधिकारी गोविंद बोडके ने बताया, “एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना (आईटीडीपी) के दहानू परियोजना के तहत विभिन्न आश्रम विद्यालयों के 250 से अधिक छात्रों ने जी मिचलाने, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया।”
जिलाधिकारी ने बताया कि उनमें से 150 का अभी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और कासा, तलासरी, वानगांव, पालघर और मनोर के ग्रामीण अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
भाषा जितेंद्र शफीक
शफीक