(अरुणव सिन्हा)
लखनऊ, आठ दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र चौधरी अजित सिंह द्वारा स्थापित राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने के लिए उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के युवाओं के लिए एक ‘इंटर्नशिप’ कार्यक्रम शुरू किया है।
इस कार्यक्रम को ‘सारथी इंटर्नशिप’ कार्यक्रम नाम दिया गया है जिसके तहत 21 से 30 वर्ष की उम्र के युवाओं को रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ काम करने का अवसर दिया जाएगा।
‘सारथी इंटर्नशिप’ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए रालोद प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह तीन माह का कार्यक्रम है जो जनवरी, 2025 से शुरू होकर मार्च 2025 में खत्म होगा। यह युवाओं को रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के साथ ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विधायकों और सांसदों के साथ काम करने का अवसर उपलब्ध कराएगा।’’
उन्होंने बताया, ‘‘इस कार्यक्रम के जरिए युवा इंटर्नशिप की अवधि के दौरान विधायी और कार्यकारी प्रक्रियाएं, सोशल मीडिया, लोक नीति और अनुसंधान सहित राजनीतिक प्रचार के बारे में सीखेंगे। इस कार्यक्रम के तहत उन्हें दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में पार्टी के कार्यालय में और रालोद के विधानसभा क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा।’’
सक्सेना ने बताया कि इस इंटर्नशिप के लिए सामाजिक विज्ञान, कला, विकास अध्ययन और विधि में स्नातक कर चुके युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बेहतर अनुसंधान कार्य और कंप्यूटर प्रबंधन में कौशल सहित लेखन कौशल भी पात्रता में शामिल होगा।
उन्होंने दावा किया कि शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 10 दिनों में कई युवाओं ने ‘सारथी इंटर्नशिप’ कार्यक्रम में रुचि दिखाई है।
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इस कार्यक्रम का लक्ष्य यह है कि युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों और विधायकों का कामकाज देखने का अवसर मिले। इंटर्नशिप कार्यक्रम में शामिल युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा और साथ ही वे समाज सेवा करेंगे। इस इंटर्नशिप के जरिए कुछ युवा नौकरी भी हासिल कर सकेंगे।’’
त्यागी ने कहा, ‘‘यहां से तजुर्बा हासिल कर कुछ युवा अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी बन सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। यहां से उनके लिए भविष्य के रास्ते खुलेंगे।’’
वर्तमान में, 403 सदस्यों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में रालोद के नौ विधायक हैं। वहीं 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में रालोद के एक विधायक- सुभाष गर्ग हैं जो भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में रालोद ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ा और इसके उम्मीदवार चंदन चौहान (बिजनौर) और राजकुमार सांगवान (बागपत) से जीते। हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में रालोद की मिथिलेश पाल ने मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट से चुनाव जीता। इस सीट पर पहले रालोद के चंदन चौहान विधायक थे जो इस साल की शुरुआत में बिजनौर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए।
भाजपा ने 2019 में इंटर्न के तौर पर काम करने के लिए आईआईएम जैसे संस्थानों से युवाओं को चुना था जिससे वे पार्टी के सांसदों को संसद में अधिक प्रभावी बनने में मदद कर सकें।
तत्कालीन भाजपा संसदीय दल के नेता बाला सुब्रमण्यम ने कहा था कि भारतीय विज्ञान संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान से 40 विद्यार्थियों को 17वीं लोकसभा के प्रथम सत्र के लिए सांसदों के साथ लगाया गया।
भाषा अरुणव राजेंद्र खारी
खारी